देश में 24 घंटे में 16,488 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश के छह राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा 82 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. निजी अस्पतालों में 250 रुपये में टीका लगने पर एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इससे टीकाकरण केंद्र बढ़ जाएंगे. वैक्सीनेशन की ज्यादा कीमत न होने से हर आदमी किसी भी पास के अस्पताल में टीका ले सकेगा. इससे 27 करोड़ लोगों को कम वक्त में टीका लग सकेगा. सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रस्त 27 करोड़ लोगों के लिए एक मार्च से टीकाकरण शुरू किया था. गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन की पहचान इसमें नहीं हो सकेगी. लेकिन दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.