पश्चिम बंगाल चुनावों से कुछ हफ्ते पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी का मानना है कि बीजेपी में बहुत होनहार और कर्मयोगी लोग हैं. इसी वजह से पार्टी इतनी आगे आई है. चुनावों पर चर्चा करते हुए NDTV से कहा कि राजनीति के साथ पद आते हैं लेकिन पद के लिए राजनीति नहीं होती है. टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी में विश्वास होता है तो वह हवन की शक्ल ले लेता है, और इस हवन में जनता की खुशहाली के लिए हर कोई अपनी आहुति देना चाहता है. उनसे बात की संकेत उपाध्याय ने.