कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीमा विवाद में चीन के आगे झुक जाने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि फिंगर 4 तक भारतीय एरिया है, लेकिन हम फिंगर 3 तक पीछे क्यों हटे. राहुल गांधी ने हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा से चीनी सेना के जमा होने पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए. जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कहना गलत है कि भारत का क्षेत्र फिंगर 4 तक है. वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर 8 तक है. भारत की 43 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन का पहले का कब्जा भी मानचित्र में भारतीय हिस्से के तौर पर दिखाया जाता है. वहीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इससे ममता बनर्जी को झटका लगा है. त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही है, अत्याचार हो रहा है और वो घुटन महसूस कर रहे थे.