तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने आज एक नाटकीय अंदाज़ में राज्य सभा की सदस्य्ता से इस्तीफ़ा दे दिया.क्या वो बीजेपी (BJP) जाएंगे? लेकिन उनकी टीस की वजह क्या थी? क्या इसकी शुरुआत आज से 9 साल पहले हुई थी? देखिये इशारों इशारों में, Sanket Upadhyay के साथ. 2012 में दिनेश त्रिवेदी रेल मंत्री थे और उन्होंने बहुत ज्यादा लोकलुभावन बजट न पेश करने की लाइन पर अमल करते हुए रेल किराये में बढ़ोतरी की घोषणा की. कथित तौर पर ममता बनर्जी ने उन्हें रेल किराये की घोषणा वापस लेने और इस्तीफा देने को कहा. क्या दिनेश त्रिवेदी की टीस वही 9 साल पुरानी है. टीएमसी में क्या बोला जाए तो इसको लेकर भी पार्टी ने लाइन तय कर दी है. प्रशांत किशोर की एंट्री के बाद भी तमाम नेताओं में अंसतोष है.