तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)के सांसद दिनेश त्रिवेदी (TMC MP Dinesh Trivedi) ने राज्यसभा से इस्तीफे पर कहा है कि उनके लिए तो बेहतर होता क्योंकि उनका कार्यकाल अभी साढ़े पांच साल बचा था, लेकिन सार्वजनिक जीवन में वे इस आऱाम के लिए नहीं आए थे. त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कारपोरेट पेशेवरों के हाथों में चली गई है, जिन्हें राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता है, सियासत का ककहरा न जानने वाले नेता बन गए हैं. बात करने के लिए किसी के पास भी वक्त नहीं है तो फिर उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा था.