तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही है, अत्याचार हो रहा है और वो घुटन महसूस कर रहे थे. इन आरोपों पर टीएमसी नेता ऋजु दत्ता ने कहा कि तृणमूल जमीनी आधार वाली पार्टी है. ममता ने त्रिवेदी को लोकसभा और राज्यसभा पहुंचाया. 10 साल बाद अचानक घुटन हुई और उनकी आत्मा जाग गई. बंगाल का यह चुनाव तृणमूल की असली और डुप्लीकेट पार्टी के बीच है. बीजेपी नेता महेश वर्मा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी ने बंगाल के लिए पद का त्याग दिया है.बंगाल में अराजकता आतंक है, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार हावी है. वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस में सिर्फ ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी रह जाएंगे.