कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)पर भारत-चीन सीमा के मामले में झूठ बोला. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इस गलत ठहराया. मंत्रालय ने कहा कि यह कहना गलत है कि भारत का क्षेत्र फिंगर 4 तक है. वास्तविक नियंत्रण रेखा फिंगर 8 तक है. भारत की 43 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है. राहुल गांधी ने हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा से चीनी सेना के न हटने पर भी सवाल उठाए. उधर बिहार में कोरोना की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस पर जमुई के सिविल सर्जन समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों को सस्पेंड किया गया. वहीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.