प्राइम टाइम : चयन के बावजूद नौकरी का लंबा इंतज़ार क्यों?

  • 33:22
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2018
हर राज्य में कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के लिए चयन आयोग है जिनका काम है भर्ती निकालना, परीक्षा का आयोजन करना और फिर रिज़ल्ट प्रकाशित करना. क्या आप जानते हैं कि ये चयन आयोग किस तरह काम करते हैं, इनकी काम करने की क्षमता और कुशलता कैसी है. अगर आप चाहें और मांग करें तो एक व्यवस्था तो बन सकती है कि सरकार कम से कम यह हर तीन महीने पर बताये कि किस राज्य में किस किस विभाग में और कुल कितनी नौकरियां आईं, उनकी भर्ती प्रक्रिया कितने समय में पूरी हुई.

संबंधित वीडियो