Kathamandu Protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, युवाओं का ये प्रदर्शन उस फैसले के खिलाफ है जिसके तहत नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है. सरकार के इस फैसले को लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है. यही वजह है कि प्रदर्शनकारी युवा अपनी मांगों को लेकर नेपाल की संसद में भी घुस गए. इस प्रदर्शन में शामिल युवा भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.