प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी ने आज एक अहम बैठक की. यह बैठक यह तय करने के लिए हुई कि कोरोना के चलते टाली गई सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (CBSE 12th exam) होगी या नहीं होगी. इस बारे में तमाम राज्यों से मिले फीडबैक के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी गई. इस बैठक से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की. केंद्र सरकार से दिल्ली के सीएम ने कहा है कि विद्यार्थियों का परफॉर्मेंस के आधार पर आकलन होना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरेंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सीनेशन, 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए. उनके पिछले परफार्मेंस के आधार पर उनका आकलन किया जाए."