Noida Techie Yuvraj Mehta Postmortem Report: Lungs में 200ml पानी और Cardiac Arrest, प्रशासन का सच!

  • 3:15
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

नोएडा (Noida) में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) युवराज मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौत की वजह दम घुटने (Asphyxia) और कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) थी. फेफड़ों में 200ml पानी भरा मिला है. वहीं, नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने माना है कि वो गड्ढा एक "ब्लाइंड स्पॉट" (Blind Spot) था जो गलती से छूट गया था. इस मामले में अब जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को टर्मिनेट कर दिया गया है और दो बिल्डर्स (Builders) पर केस दर्ज हुआ है. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.