महाराष्ट्र में दूध की सही कीमत नहीं मिलने के विरोध में दूध उत्पादक ग्रामीण आज प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने हाल ही में सरकार के साथ बैठक की थी. बैठक में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, जिसके बाद आज से प्रदर्शन शुरू हो गया है. सांगली में किसानों ने गरीबों को मु्फ्त में दूध बांटकर विरोध दर्ज कराया. वहीं शिरडी और अहमदनगर में दूध सड़कों र बहाया गया. किसानों की मांग है कि उन्हें प्रति लीटर 10 रुपये की सब्सिडी मिले.