देस की बात रवीश कुमार के साथ : बेरोजगारी की बात नहीं करती सरकार

  • 40:19
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2020
सरकार कभी नहीं बताएगी कि कितने लोग तालाबंदी के दौरान बेराजगार हुए हैं. MSME क्षेत्र के एक संगठन के सर्वे के अनुसार जून के महीने में ढाई से तीन करोड़ लोगों के रोजगार चले गए. अगस्त में भी रोजगार जाने का संकट थमेगा नहीं. संगठन का कहना है कि सरकार ने जिस पैकेज की घोषणा इस क्षेत्र के लिए की है वह जरूरतों के हिसाब से नाकाफी है. संगठन का यहां तक कहना है कि कोरोना से होने वाले नुकसान को कम करने में सरकार द्वारा घोषित पैकेज बेअसर रहेगा.

संबंधित वीडियो