राजधानी दिल्ली में एक दिन की बारिश (Delhi Rain) के बाद कई जगहों से पानी भरने की खबरें आई. जखीरा अंडरपास (Zakhira underpass) में आज इतना पानी भर गया कि एक कार पूरी तरह से डूब गई. बड़ी मुश्किल से कार ड्राइवर गाड़ी से बार आ सका. इसके अलावा जखीरा से ही एक ऑटो के फंसे होने की तस्वीरें भी आईं. वहीं तुगलकाबाद में एक दिन की बारिश में अंडरपास पूरी तरह से डूबा. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने अंडरपास के नीचे से गुजरने की कोशिश की लेकिन वैन पानी में फंस गई.