Weather Update: कुदरत इन दिनों जमकर कहर बरपा रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश से परेशानी झेलनी पड़ रही है. कहीं तेज बारिश को रही है तो कहीं बादल फट रहा है, तो कहीं लैंडस्लाइड्स हो रहे हैं. अभी इससे राहत नहीं मिलने वाले हैं, अगले 7 दिनों के लिए चेतावनी दे दी गई है...| News Minutes #WeatherNews #WeatherUpdate #RainAlert #WeatherPredictions