तमाम कोशिशों और जागरुकता अभियान के बावजूद पंजाब के किसान इन दिनों अपने खेतों में पड़ी पराली को जला रहे हैं. धान की पैदावार होने के बाद खेतों को फिर से नई फसल के लिए तैयार करने के लिए इसी मौसम में किसान पराली जलाते हैं जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर और बढ़ जाता है. पंजाब में किसानों के पराली जलाने का असर दिल्ली की हवा पर साफ दिखने लगा है. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत ख़राब बनी हुई है.