दिल्ली में कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करने के लिए दिल्ली सरकार ने फाइव स्टेप प्लान तैयार किया है. इसके तहत रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है, इसके अंतर्गत देश की राजधानी में अगले कुछ दिनों में एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे. रैंडम टेस्टिंग के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तलाश की जाएगी. रैंडम टेस्टिंग करने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा.