Delhi Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी मंदिर प्रकोष्ठ के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. 100 से ज्यादा सदस्यों ने पाला बदल लिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के झटका माना जा रहा है. हाल ही में आम आदमी पार्टी सरकार ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत आप की सरकार बनने पर पुजारियों को 18000 रुपये देने का वादा किया गया. इसके बाद दिल्ली के पुजारियों ने खुशी जाहिर की थी.