HMPV Virus Cases In India: मुंबई में HMP वायरस का पहला मामला सामने आया है यहां छह महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित पाई गई है. इससे पहले नागपुर में 2 बच्चों में HMPV की पुष्टि हुई थी. बता दें कि इस वायरस का संक्रमण ज्यादातर बच्चों में ही पाया जा रहा है. देश में HMP वायरस के अब 9 मामले हो गए हैं. महाराष्ट्र से पहले ये मामले कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में आ चुके हैं, 2-2 केस कर्नाटक और तमिलनाडु में आए हैं जबकि अहमदाबाद में एक केस आया है. यहां 2 महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण पाया गया है.