Bangladesh Politics: अब बात बांग्लादेश की करते हैं...जहां पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन चली गई हैं...शेख हसीना पहले ही तख्ता पलट के बाद देश छोड़ चुकी हैं...यानी ये पहला मौका है, जब बांग्लादेश के दो बड़े राजनीतिक दलों के मुखिया देश से बाहर हैं...क्या इस मौके का फायदा उठाकर वहां कट्टरपंथी ताकतें किसी ऐसे बदलाव की ओर बढ़ सकती हैं, जिसका खामियाजा पूरे देश को उठाना पड़े...क्या देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है...ये रिपोर्ट देखिए.