Delhi Assembly Election: दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है । सर्द मौसम में दिल्ली की राजनीति काफी गरम है । शीशमहल बनाम राजमहल के मुद्दे से दिल्ली की राजनीति सराबोर है । दिल्ली में 10 साल से AAP की सरकार है । क्या दिल्ली में है एंटी इनकंबेंसी या प्रो इनकंबेंसी ? 26 साल से दिल्ली में BJP सरकार नहीं बना सकी क्या इस बार मौका है या उसे करना होगा और इंतजार । कांग्रेस क्या अपना प्रदर्शन सुधार पाएगी ? मुफ्त बिजली पानी , महिलाओं के लिए फ्री बस के बाद अब महिलाओं को 2100 हर माह के वादे का AAP के प्रदर्शन पर क्या होगा असर ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा