Assam Coal Mine Rescue: असम की दीमा हासाओ ज़िले में तीसरे दिन चल रहे खोज और बचाव अभियान के बीच एक शव मिला है। बाक़ी लोगों की तलाश अभी जारी है। एनडीटीवी इस खान तक पहुंचने वाला पहला चैनल है. हालांकि यहां पहुंचना आसान नहीं था।