Buldhana Hair Loss: अगली खबर भी महाराष्ट्र से है...लेकिन ये मामला राजनीतिक नहीं है...इस खबर के अलग अलग पहलू हैं...जो आपकी सेहत के अलावा देश के आर्थिक और सामाजिक पहलू से भी जुड़े हुए हैं...खबर बुलढाणा की है..जहां अचानक तीन गावों के लोग एक बीमारी से जूझने लगे हैं...वहां लोगों के सिर के बाल तेजी से गिरने लगे हैं...दावा किया जा रहा है कि सात दिनों में ही सिर के सारे बाल झड़ जा रहे हैं...ये रिपोर्ट देखिए.