Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन (INDIA Alliance) पूरी तरह टूट गया है. यहां कांग्रेस (Congress) अलग थलग पड़ गई है समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव गुट इन चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है. कल इसका एलान अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने किया और तेजस्वी यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था. वहीं सपा ने AAP को समर्थन देने की बात कही है. केजरीवाल ने समर्थन को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आभार जताया. कहा- आपका हमेशा सपोर्ट और साथ रहता है. Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अब अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन जारी करने के दौरान अफरातफरी के कारण हुआ, जब श्रद्धालु टोकन लेने के लिए भारी संख्या में एकत्र हो गए थे। अफरा-तफरी के चलते यह भगदड़ मच गई, जिसके कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई।