Delhi Assembly Election: दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी में लड़ाई तेज होती जा रही है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते 6, फ्लैगस्टाफ रोड आवास में जितना पैसा झोंका, उससे वो शीश महल बन गया। आम आदमी पार्टी इसको लेकर आज बंगले तक पहुंची लेकिन पुलिस ने रोक दिया। फिर वो प्रधानमंत्री आवास की तरफ बढ़े तो पुलिस ने एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। लेकिन असल मुद्दों के बीच बंगले पर तनाव ही चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गया है।