Delhi Election: कहां तो अरविंद केजरीवाल कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के सम्मानित नेता थे और कहां अब दिल्ली में कांग्रेस के नेता ही उनको क्या क्या कहने लगे। अजय मानक दिल्ली में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। उन्होंने बुधवार को केजरीवाल और फिर आतिशी सरकार के दस साल के कामकाज पर श्वेत पत्र पेश किया। लेकिन उसको देखकर आम आदमी पार्टी के नेता लाल पीले हो गए। वो इस कदर बिफरे हुए हैं कि कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है।