Delhi Elections 2025: दिल्ली में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे वैसे तू तू मैं मैं की राजनीति तेज होती जा रही है। अब तो दिल्ली के स्कूलों को धमकी वाले ईमेल पर भी राजनीति शुरु हो गई है और राजनीति शुरु हो गई दिल्ली की तंगहाली के नाम पर भी। खास बात ये है कि अबकी बार बीजेपी, आप और कांग्रेस तीनों एक दूसरे को कोस रहे हैं। इसमें आप पर कांग्रेस का हमला तेज हुआ तो उसने इसे बीजेपी कांग्रेस की जुगलबंदी बता दिया।