Work Life Balance: एक सवाल जिस पर न जाने कब से बहस चली आ रही है वो ये है कि पहले मुर्गी आई या अंडा... किसी दौर में तो ये सवाल ठीक था लेकिन अब इस पर बहस बेमानी है... चार्ल्स डार्विन जैसे जीवों की उत्पत्ति के सिद्धांत देने वाले तमाम वैज्ञानिकों का धन्यवाद कीजिए कि ये सवाल अब मर चुका है बस यों ही किसी बहस में टाइम पास के लिए बोल दिया जाता है...