Bihar Politics: मकर संक्रांति के साथ सूर्य उत्तरायण हो गए लेकिन धरती पर सबकी नजरें नीतीश कुमार पर लगी रहती है कि वो ना जाने कब इधर से उधर हो जाएं। खिचड़ी के दिन लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने जिस तरह नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ आने की संभावना का स्वागत किया, उससे लगता है कि नीतीश कुमार पर लालू परिवार बंटा हुआ है। क्योंकि पहले लालू, फिर मीसा और तेज प्रताप नीतीश कुमार को लाने के पक्षधर दिखते हैं तो वही तेजस्वी इससे सहमत नहीं हैं। लालू परिवार में क्या चल रहा है, इसको समझने के लिए देखिए हमारी खास रिपोर्ट।