Work Hours: जब से औद्योगिक क्रांति हुई तब से कर्मचारियों के हकों की बात भी तेज़ होनी शुरू हुई खास तौर पर यूरोप में ये आवाज़ें सबसे पहले उठी. ये करीब दो सौ साल से चला आ रहा एक आंदोलन था जिसने कर्मचारियों के लिए काम की स्थितियां बेहतर की. कर्मचारियों को कितने घंटे काम करना चाहिए इसके लिए कई आंदोलन भी हुए. औद्योगिक क्रांति के शुरुआती सालों में मजदूरों और कर्मचारियों के लिए काम करने की स्थितियां बहुत खराब थी.