प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में कोरोना का टीका (Corona Vaccination)लगवाया. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इसका वीडियो जारी कर कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने में कोई दिक्कत नहीं है. गौरतलब है कि देश में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वालों और 45 साल से ज्यादा आयु के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है.