कृषि कानूनों का विरोध (Farm law protests) कर रहे संयुक्त किसान मार्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने 17 जनवरी (रविवार) को ऐलान किया है कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी. ये ट्रैक्टर परेड बाहरी रिंग रोड पर होगी, करीब 50 किलोमीटर लंबी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण होगी और इससे गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी. वहीं, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, “26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन दिल्ली के भीतर किया जाएगा. यह परेड आउटर रिंग रोड की परिक्रमा कर आयोजित की जाएगी. यह परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगी. इस दौरान किसी भी किस्म के हथियार, हिंसक कार्रवाई और भड़काऊ भाषा पर बिल्कुल मनाही रहेगी”