बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान तितली का गहरा प्रभाव दिख रहा है. यहां आस-पास के बड़े क्षेत्र में 140 से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं. तूफ़ान ओडिशा और आंध्रप्रदेश के समुद्र तटीय इलाक़ों की ओर बढ़ रहा है. जिसकी वजह से इस पूरे क्षेत्र में भारी बारिश की भी आशंका है. तितली के ख़तरे के मद्देनज़र ओडिशा सरकार ख़ास एहतियात बरत रही है. चार ज़िलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. ख़तरे की जगहों पर मौजूद लोगों को हटाया जा रहा है. साथ ही मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी गई है.