1999 में ओडिशा को सुपर साइक्लोन का सामना करना पड़ा था. इस साइक्लोन में करीब दस हज़ार लोगों की मौत हुई थी. करीब डेढ़ करोड़ लोग इस साइक्लोन से प्रभावित हुए थे. सबसे ज्यादा नुकसान जगतसिंहपुर जिले में हुई थी. सबसे ज्यादा मौत भी इसी जिले में हुई थी. ये माना जाता है कि scientific failure के वजह से सबसे ज्यादा जान गई. अगर लोगों को समय पर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया जाता तो इतने लोगों की जान नहीं जाती. ऐसा क्यों हुआ और 1999 साइक्लोन के बाद ओडिशा सरकार ने क्या सबक ली बता रहे हैं सुशील महापात्र.