अभी ताउते का असर पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब चक्रवात यास ने दस्तक दे दी है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके कल बंगाल और ओडिशा के तट को पार करने की उम्मीद है. आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान हवा की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज़्यादा हो सकती है. हांलाकि, तूफ़ान के दौरान राहत और बचाव कार्य के लिए बड़ी संख्या में NDRF और वायु सेना की टीम को तैनात कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल में दीघा के किनारे बसे लोगों को अस्थायी कैंपों की तरफ ले जाया जा रहा है.