Cyclone Montha News: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात 'मोंथा' एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और साथ ही तमिलनाडु के कई बंदरगाहों को चेतावनी दी गई है. गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' के कारण 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. आईएमडी ने बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में स्थित मोंथा उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसके मंगलवार रात तक आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के पास पहुंचने की आशंका है.