बिहार चुनाव 2025 में नया विवाद! जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने 28 अक्टूबर को मधुबनी के प्रसिद्ध कपिलेश्वरस्थान मंदिर में महादेव की पूजा की। लेकिन विवाद तब भड़का जब तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें PK के साथ बेनीपट्टी विधानसभा सीट से उनके पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद परवेज आलम (Mohammad Parvez Alam) गर्भगृह (सबसे पवित्र हिस्सा) में पूजा के दौरान दिखे।