Chernobyl News: 39 साल पहले जहां आई थी परमाणु आपदा, वहां कुत्तों का रंग पड़ा नीला |Shubhankar Mishra

  • 4:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2025

Chernobyl News: यूक्रेन के चेरनोबिल में एक अजीबोगरीब घटना घटी है....वो शहर जहां करीब चालीस साल पहले दुनिया का सबसे बड़ा न्यूक्लियर हादसा हुआ था...जहां रेडिएशन की वजह से अभी तक लोग नहीं जा सकते...उस शहर में शिकारी कुत्तों को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई..पता ये चला है कि वहां अचानक से कुत्तों का रंग बदलने लगा है..अब क्या ये कोई केमिकल रिएक्शन है ..या फिर कोई अनुवांशिक प्रक्रिया..या फिर रेडिएशन की वजह से बदलाव हुआ...जो भी हो..लेकिन इतना जरूर है कि ये डेवलपमेंट..पूरी दुनिया में आग की तरह फैल चुका है.

संबंधित वीडियो