Rajasthan School Uniform Policy: राजस्थान में एक होगी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की यूनिफॉर्म

  • 9:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2025

Rajasthan News: सरकारी संस्थान की सर्विसेज प्राइवेट सेक्टर जैसी क्यों नहीं हो सकती हैं? स्कूल।अस्पताल।म्यूनिस्पैलिटी या रोडवेज और रेलवे की सेवा...वैसी क्वालिटी वाली क्यों नहीं होती जैसी कि प्राइवेट सेक्टर सर्विसेज होती है? आज इस सवाल का जवाब मिल गया है? और जवाब में समाधान है। अब प्राइवेट औऱ सरकारी एक हो जाएगा। आपके कहेंगे कैसे? ये आपको बताएंगे राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर। जिन्होंने सरकारी स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए एक प्रदेश एक यूनिफॉर्म की योजना बनायी है। मेरा भी एक स्टैंड है जो मेरे बगल में लिखा है। एक फीस।एक पाठ्यक्रम। एक ट्रेनिंग। दोनो की तुलना कीजिए और सोचिए देश की शिक्षा बदलने के लिए क्या जरूरी है?