राजस्थान सरकार ने 27 अक्टूबर 2025 को बड़ा फैसला लिया - शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायती राज विभागों के सभी सरकारी स्कूलों व दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान (जन गण मन) या राष्ट्रगीत (वंदे मातरम) से शुरुआत होगी और शाम को समापन। दोनों में से एक चुनना होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा - ये देशभक्ति की भावना जगाने का कदम है