कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 42 लाख पार हो गए हैं. भारत दुनिया में अब दूसरे नंबर पर आ गया है. ब्राजील तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. नंबर 1 पर अमेरिका है. आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 90,802 मामले सामने आए, इससे साबित होता है कि देश में डेली केस काउंट बढ़ रहा है. दिल्ली की बात करें तो राजधानी में एक बार फिर कोरोना मामले में उछाल देखने को मिल रहा है. गुजरात में भी कोरोना के मामले थमने लगे थे लेकिन एक बार फिर वहां केस बढ़ रहे हैं.