Gig Workers News: 29 जनवरी 2026 को पेश इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 में गिग इकोनॉमी पर बड़ी चिंता! भारत में गिग वर्कर्स (फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, राइड-शेयरिंग) की संख्या FY21 के 77 लाख से FY25 में 1.2 करोड़ हो गई (55% बढ़ोतरी), लेकिन 40% की मंथली कमाई ₹15,000 से कम है। सर्वे की सिफारिशें: प्रति घंटा/टास्क बेस्ड मिनिमम अर्निंग, वेटिंग टाइम के लिए पेमेंट, इनकम वोलेटिलिटी कम करने के लिए पॉलिसी, अल्गोरिदमिक बायस/बर्नआउट से बचाव, और गिग वर्क को "चॉइस" बनाने के लिए रिफॉर्म्स।