प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियम का पालन करने वाले देशों में भारत अंग्रणी रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा कोरोना के खिलाफ इस जंग में स्थानीय निकाय, सरकारी और सामाजिक संस्थानों ने एकजुट होकर काम किया जिसके कारण आज भारत में कोरोनों से ठीक होने वालों की दर सबसे ज्यादा और मृत्यु दर विश्व में सबसे कम है. देश के कई जिलों में कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई है.