'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' शुक्रवार को 20 बच्चों को दिए गए. वीर बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के बहादुर बच्चों को सम्मानित किया. इसमें 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी मौजूद थे. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बॉर्डर पर जवानों को चाय-नाश्ता देने वाले फिरोजपुर के श्रवण सिंह भी शामिल हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
बड़ी बातें
- वीर बाल दिवस 2025 पर भारत ने अदम्य साहस और प्रतिभा वाले बच्चों को सलाम किया.
- विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया.
- यह पुरस्कार भारत के उज्ज्वल भविष्य और बच्चों के साहस, नवाचार व सेवा भावना का प्रतीक है.
- इस वर्ष 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 20 बच्चों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला.
- इनमें से 2 बच्चों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया.
- मरणोपरांत सम्मान पाने वाले बच्चे: तमिलनाडु की व्योमा प्रिया और बिहार के कमलेश कुमार.
- दोनों बच्चों के अभिभावकों ने मंच पर जाकर पुरस्कार स्वीकार किया.
- आगरा के 9 वर्षीय अजय राज को साहस श्रेणी में पुरस्कार मिला.
- अजय राज ने लकड़ी से वार कर अपने पिता को मगरमच्छ की पकड़ से बचाया.
- इन बच्चों की बहादुरी और उपलब्धियां पूरे देश के लिए प्रेरणा बनीं.