दुबई के बुर्ज खलीफा और पेरिस के एफिल टॉवर पर नए साल 2026 का वेलकम, देखें VIDEO

  • 3:09
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2026

दुनिया ने 2026 का स्वागत अद्भुत नज़ारों के साथ किया. दुबई के बुर्ज खलीफा पर आधी रात को ऐसा लाइट, लेज़र और आतिशबाज़ी शो देखने को मिला, जिसने इतिहास रच दिया. आसमान में उभरी ‘फीनिक्स’ आकृति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डाउनटाउन दुबई में लेज़र तकनीक और सिंक्रोनाइज़्ड फायरवर्क्स का संगम एक अनूठा अनुभव रहा. आधी रात के बाद दुबई का आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा और एक विशाल ओपन-एयर मंच में तब्दील हो गया. इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में अमीराती नागरिकों, प्रवासियों और पर्यटकों की मौजूदगी रही. पेरिस के एफिल टॉवर ने भी नए साल का स्वागत शानदार आतिशबाज़ी के साथ किया. रोशनी और रंगों से सजा यह नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों शहरों के वीडियो दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे हैं और लोग इन पलों को बार-बार देख रहे हैं.