दिल्ली (Delhi) में नर्क के नौ दिन बीते. क्या अब राजधानी का कोविड (COVID) संकट कम हुआ? नौ दिनों ने दिल्ली का दिल दहला दिया. दिल्ली बन गई थी कोविड की राजधानी. दिल्ली में 23 अप्रैल से एक मई के बीच दो लाख नए मामले आए और करीब 3000 लोगों की मौत हुई. पिछले साल इसी दौरान हुई मौतों की तुलना में 246 गुना ज्यादा मौतें हुईं. शवदाह गृह और आईसीयू इन हालात से निपटने में नाकाम हुए. ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ा.