Covid 19: फिर लौट आई महामारी..फिर सांसों पर छाया संकट...क्या सोच रहे थे कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है...तो सतर्क हो जाइए, सावधान हो जाइए क्योंकि ये महामारी अब फिर से लौट आई है..पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस फिर से लौट आया है, एशिया के कई देशों में इसने दस्तक दे दी है और अब धीरे-धीरे ये अपने पैर फैला रहा है.. हॉन्ग कॉन्ग से लेकर सिंगापुर तक कोरोना के नये मामले सामने आए हैं और इससे हड़कंप मच गया है..परेशानी की बात तो ये है कि ये मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.. जिस हिसाब से ये मामले बढ़ रहे हैं इससे पूरे एशिया में इसके फैलने का खतरा बन गया है..