देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, चरणबद्ध तरीके से हर 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को इसकी खुराक दी जा रही है. लेकिन कई राज्यों ने इसकी कमी की जानकारी सामने आ रही है. पंजाब भी ऐसा ही राज्य है जिनके पास टीकों की कमी सामने आ रही है. हाल ही में दो कंपनियों मॉडर्ना और फाइजर ने पंजाब सरकार को सीधे टीके देने से इनकार कर दिया. इस विषय के साथ साथ पंजाब में कोविड की स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू संग चर्चा की मनोरंजन भारती ने.