Here I Am, बेंगलुरु का एक ग्रप जो कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार में करता है मदद | Read

आज का सितारा में आज बात वॉलेंटियर ग्रुप, Here I Am की. बेंगलुरु में कोरोना की दूसरी लहर का क़हर काफी ज़्यादा रहा है. ऐसे में एक बड़ी समस्या कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करना है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होता है और कई बार परिवार के सदस्य ख़ुद भी कोरोना पॉज़िटिव होते हैं. लेकिन अलग-अलग धर्मों के सदस्यों से बना यह दल अंतिम संस्कार में लोगों की मदद कर रहा है. Lottoland इनके काम को सलाम करते हुए एक लाख रुपये की मदद देगा.

संबंधित वीडियो