Bikaner में BJP-Congress और BSP में मुक़ाबला...केन्द्रीय मंत्री Arjun Ram Meghwal चौथी बार जीत के लिए मैदान में उतरे

  • 6:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024
Bikaner Lok Sabha Seat: राजस्थान का रण बहुत ही रोमांचक होने वाला है. यहां की एक हाई प्रोफ़ाइल सीट है बीकानेर. लोकसभा चुनाव में इस बार यहां से तीन राम और तीन मेघवाल के बीच मुक़ाबला है. यहां से केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार जीत के लिए मैदान में हैं, तो कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल हैं... वहीं बीएसपी से खेता राम मेघवाल चुनाव लड़ रहे हैं. 

संबंधित वीडियो